Wild Animals Name in Hindi and English | जंगली जानवरों के नाम

हम रोज ही अपने आसपास जानवरों को देखते है, लेकिन उनमे भी प्रकार होते है। जिसमे से इस आर्टिकल में हम जंगली जानवरों के नाम (Wild Animals Name in Hindi and English) देखने जा रहे है। मुख्य रूप से स्तनधारी प्राणियों के दो प्रकार होते है, जंगली और पालतू जानवर।

यह ऐसे प्राणियों का समूह है जो मनुष्य के नियंत्रण में नहीं जीते और यह ज्यादातर जंगलो में रहते है। यह स्वावलंबी होते हैं और अपना पूरा जीवन मानव से दूर जीते है। इनको देखभाल की जरुरत नहीं होती और यह पालतू नहीं बनाये जा सकते। इनसे हमे खतरा भी हो सकता है, क्यों की यह इंसानो पर हमला कर सकते है।

Wild Animals Name in Hindi and English With Pictures (जंगली जानवरों के नाम और उनकी फोटो)

निचे दिए गए सभी लोकप्रिय स्तनधारी जानवर है, जो बच्चे को जन्म देते है और उनको दूध पीलाते है।

wild animals name in hindi and english with pictures
NoAnimals Name In EnglishAnimals Name In Hindi
1Lionशेर or सिंह
2Tigerबाघ
3Elephantहाथी
4Monkeyबंदर
5Chimpanzeeचिंपांज़ी
6Bearभालू
7Camelऊंट
8Pantherतेंदुआ
9Leopardचीता
10Deerहिरन
11Foxलोमड़ी
12Wolfभेड़िया
13Rabbitखरगोश
14Rhinoगैंडा
15Pandaपांडा
16Giraffeजिराफ़
17Mongooseनेवला
18Kangarooकंगारू
19Gorillaगोरिल्ला
20Hippopotamusदरियाई घोड़ा
21Squirrelगिलहरी
22Zebraज़ेब्रा
23Hyenaलकड़बग्धा
24Porcupineसाही

ऊपर दिए गए नाम सिर्फ लोकप्रिय और सभी जगह पाए जाने वाले जानवर है। इनके अलावा भी इनको हजारो से ज्यादा प्रजाति पृथ्वी पर मौजूद है।

FAQ

सबसे खतरनाक जंगली जानवर कौन सा है?

सबसे खतरनाक जंगली प्राणी बाघ (Tiger) को माना जाता है।

सबसे शातिर जंगली जानवर कौन सा है?

लोमड़ी (Fox) को सबसे शातिर जंगली जानवर माना जाता है।

Summary (सारांश)

अगर आप भी हिंदी भाषा के साथ अंग्रेजी सीखने जा रहे है, तो जंगली जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Wild Animals Name in Hindi and English) शब्दावली जानना बहोत ही जरुरी है। अगर आप भी इसी तरह के वोकैब्युलरी अपडेट्स रेगुलर चाहते है, तो Names Info को सभी Social Media प्लेटफॉर्म और YouTube पर जरूर फॉलो करे।