20+ Vehicles Name in Hindi and English | वाहनों के नाम

आप कहीं पहुंचने के लिए किसी न किसी वाहन का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। यह आज बहोत ही उपयोगी चीज होने की वजह से आपको वाहनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी भाषा में (Vehicles Name in Hindi and English) पता होना जरुरी है। हालांकि जब आप छोटे होंगे तो शुरुआत साइकिल से की होगी, जिसमे कोई भी फ्यूल की जरुरत नहीं होती।

साइकिल जैसे वहां बिना ईंधन के चलते है, जब की स्कूटर और कार जैसे अन्य वाहन पैट्रॉल या डीजल की मदद से चलते है। आज टेक्नोलॉजी के विकास के साथ हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार और बस हमारे पास है, जो प्रदुषण कम करने में काफी मदद करते है।

Vehicles Name in Hindi and English With Pictures (वाहनों के नाम और उनकी फोटो)

vehicles name in hindi and english with pictures
NoVehicles Name in HindiVehicles Name in Hindi
1Bicycleसाइकिल
2Carकार
3Bikeबाइक
4Motorcycleमोटरसाइकिल
5Scooterस्कूटर
6Auto Rickshawऑटो रिक्शा
7Busबस
8Truckट्रक
9Trainरेलगाड़ी
10Metroमेट्रो
11Boatनाव
12Ferryनौका
13Shipजहाज
14Cargo Shipमालवाहक जहाज
15Submarineपनडुब्बी
16Helicopterहेलीकॉप्टर
17Aircraftविमान
18Space Ship or Space Craftअंतरिक्ष यान
19Ambulanceएम्ब्युलेंस
20Fire Truckदमकल ट्रक
21Police Carपुलिस की कार
22Tractorट्रैक्टर
23Harvesterफ़सल काटने की मशीन
24Bulldozerबुलडोज़र
25Craneक्रेन
26Road Rollerरोड रोलर

Types of Car (कार के प्रकार)

NoName in EnglishName in Hindi
1Hatchbackहैचबैक
2Sedanसिडान
3SUV (Sports Utility Vehicle)एसयूवी
4MUV (Multi Utility Vehicle)एमयूवी
5Coupeकूप
6Sports carस्पोर्ट्स कार
7Convertiblesकन्वर्टिबल
8Pickup Trucksपिकप ट्रक

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों)

वाहन में कौन कौन से प्रकार के ईंधन का इस्तेमाल होता है?

कार, बाइक, बस, ट्रक और अन्य ऐसे वाहन पैट्रॉल या डीजल की मदद से चलते है, जब की कुछ हवाई जहाज में स्पेस्यल फ्यूल का इस्तेमाल होता है। हलाकि आज कार, बाइक और बस जैसे वहां इलेक्ट्रिसिटी की मदद से चलते है, जो काफी किफायती और प्रदुषण कम करने में मदद करते है।

Summary (सारांश)

अगर आप भी हिंदी भाषा के साथ अंग्रेजी सीखने जा रहे है, तो वाहनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Vehicles Name in Hindi and English) शब्दावली जानना बहोत ही जरुरी है, क्यों की आप हर रोज इसका इस्तेमाल सफर करने के लिए करते होंगे। अगर आप भी इसी तरह के वोकैब्युलरी अपडेट्स रेगुलर चाहते है, तो Names Info को सभी Social Media प्लेटफॉर्म और YouTube पर जरूर फॉलो करे।