Tools Name in Hindi and English | औजार के नाम

भारत में ज्यादातर लोग घर के छोटी मोटी मरम्मत खुद करते है। इसी लिए आपको औजार के नाम (tools name in Hindi and English) पता होना बहोत ही जरुरी है। नीचे दिए गए टूल की मदद से सभी कारीगर अलग अलग चीजों को बनाते है या रिपेयर करते है।

औजार की व्याख्या देखे तो, इनका इस्तेमाल किसी और चीज़ में बदलाव लाने या किसी काम को आसानी से करने में मदद करने के लिए किया जाता है। हज़ारों सालों से औजारों के इस्तेमाल से इंसानों को अपनी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।

Tools Name in Hindi and English With Pictures (औजार के नाम और उनकी फोटो)

टूल्स के कही प्रकार है, जैसे हथौड़े जैसे सरल औजार हाथ से चलाए जाते हैं। इसके अलावा आज कही अत्याधुनिक मशीन मौजूद है, जो विद्युत से चलते है और किसी भी काम को काफी जल्दी समाप्त करने में मदद करते है।

tools name in hindi and english with pictures
NoTools Name in EnglishTools Name in Hindi
1Nailकील
2Screwपेंच
3Screw Driverपेचकस
4Boltबोल्ट
5Wrenchपाना
6Monkeywrenchबंदर पाना
7Hammerहथौड़ा
8Malletरबड़ का हथौड़ा
9Rulerमापक
10Measure Tapeनापने का फीता
12Knifeचाकू
13Scissorsकैंची
14Pliersपलाश
15Nose Pliersचिमटा
16Cable Cutterकेवल कटर
17Axeकुल्हाड़ी
18Hoesकुदाली
19Spadeफावड़ा
20Shovelबेलचा
21Fileकनासी
22Sand Paperसैंड पेपर
23Wood Planeरंदा
24Dibbleरम्भा
25Chiselछेनी
26Ropeरस्सी
27Drillड्रिल
28Handsawहाथ आरी
29Hacksawआरी
30Jigsawकटिंग मशीन
31Chainsawलकड़ी काटने की मशीन
32Iron Cutterलोहा काटने की मशीन
33Grinderग्राइंडर
34Blowerफूकनी
35Ladderसीढ़ी
36Anvilनिहाई
37Viseबांक
38C Clampसी क्लैंप
39Pulleyपुल्ली
40Paint Brushपेंट ब्रश
41Glue Gunग्लू गन
42Caulking Gunकॉकिंग गन

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों)

आरी का इस्तेमाल क्या होता है?

मुख्य रूप से आरी का इस्तेमाल किसी भी चीज को काटने के लिए होता है।

Summary (सारांश)

अगर आप भी हिंदी भाषा के साथ अंग्रेजी सीखने जा रहे है, तो औजार के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Tools Name in Hindi and English) शब्दावली जानना बहोत ही जरुरी है, क्यों की आप इसका इस्तेमाल अलग अलग चीजों की मरम्मत करने में करते है। अगर आप भी इसी तरह के वोकैब्युलरी अपडेट्स रेगुलर चाहते है, तो Names Info को सभी Social Media प्लेटफॉर्म और YouTube पर जरूर फॉलो करे।