50+ Fruits Name In Hindi and English | फलों के नाम

हमारे शरीर में पोषक तत्वों की पर्याप्त मात्रा प्राप्त करने के लिए हम हेल्दी फ़ूड और ज्यूस का सेवन करते है। इस लिए आपको फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Fruits Name in Hindi and English) पता होना बहोत ही जरुरी है, क्यों की यह सबसे अधिक स्वास्थ्य वर्धक आहार है।

विशेषज्ञों के अनुसार फल और सब्ज़ियाँ आपके दैनिक आहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होनी चाहिए, क्यों की उनमे जरुरी विटामिन और खनिज होते हैं। यह आपको स्वस्थ रखने में बहोत ही मदद कर सकते हैं और कही बीमारियों से बचाते है। तो चलिए आज उनके नाम के बारेमे जानकारी प्राप्त करते है।

20+ Popular Fruits Name in Hindi and English With Pictures (लोकप्रिय फलों के नाम और उनकी फोटो)

fruits name in hindi and english with pictures
NoFruits Name in EnglishFruits Name in Hindi
1Banana (बनाना)केला (Kela)
2Apple (एप्पल)सेब (Seb)
3Orange (ओरेंज)संतरा (Santra)
4Watermelon (वाटरमेलन)तरबूज (Tarbuj)
5Mango (मैंगो)आम (Aam)
6Grapes (ग्रेप्स)अंगूर (Angur)
7Pineapple (पाइनएप्पल)अनानास (Ananas)
8Pear (पियर)नाशपाती (naspati)
9Strawberry (स्ट्रॉबेरी)स्ट्रॉबेरी (Strobery)
10Papaya (पपाया)पपीता (papita)
11Coconut (कोकोनट)नारियल (Nariyal)
12Guava (गुआवा)अमरूद (Amrud)
13Lychee (लीची)लीची (lichi)
14Pomegranate (पोमेग्रेनेट)अनार (Anar)
15Sapota or Naseberry (सपोटा)चीकू (Chiku)
16Muskmelon (मस्कमेलन)खरबूजा (Kharbuja)
17Sweet Lime (स्वीट लाइम)मोसंबी (Mosambi)
18Sugar Cane (शुगर केन)गन्ना (Ganna)
19Cherry (चेरी)चेरी (Cheri)
20Lemon (लेमन)नींबू (Nimbu)
21Citrus (सिट्रस)चकोतरा (Chakotra)
22Blackberry (ब्लैकबेरी)जामुन (Jamun), काली अंची
23Custard Apple (कस्टर्ड ऐपल)सीताफल (Sitafal)
24Peach (पिच)आड़ू (Aadu)
25Fig (फिग)अंजीर (Anjir)
26Mulberry (मालबेरी)शहतूत (Sahtut)
27Apricots (एप्रिकोट्स)खुबानी (Khubani)
28Gooseberry (गुसबेरी)आँवला (Aavla)
29Barberry (बार्बरी)बर्बरी (Barbary)
30Blueberry (ब्लूबेरी)नीलबदरी (Nilbadri)
31Black Currant (ब्लेक करंट)काले अंगूर (Kale Angur)
32Tamarind (टमरिंड)इमली (Imli)
33Raspberry (रास्पबेरी)रासबेरी (Rasbery)
34Cranberry (क्रैनबेरी)करौंदा (Karonda)
35Pineberry (पाइनबेरी)पाइनबेरी (Painberi)
36Pumpkin (पम्पकिन)कद्दू (Kaddu)

Nuts and Dry Fruits Name in Hindi and English (सूखे मेवों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में)

सूखे मेवे वैसे तो एक फल ही है, लेकिन ऐसे फलो पानी की अधिकांश मात्रा प्राकृतिक रूप से, धूप में सुखाकर, या विशेष इलेक्ट्रिक ड्रायर या डिहाइड्रेटर के उपयोग से हटा दी जाती है।

dry fruits name in hindi and english with pictures
NoDry Fruits Name in EnglishDry Fruits Name in Hindi
1Cashew (केश्यू)काजू (kaju)
2Almond (आलमंड)बादाम (Badam)
3Pistachio (पिस्ताचिओ)पिस्ता (Pista)
4Walnut (वॉलनट)अखरोट (Akhrot)
5Peanuts (पीनट)मूंगफली (Mungfali)
6Raisins (रेजिन)किशमिश (Kishmish)
7Dry Apricot (ड्राई एप्रिकॉट)खुबानी (Bukhani)
8Dates (डेट्स)खजूर (Khajur)
9Dry Figs (ड्राई फिग्स)अंजीर (Anjir)
10Dry Coconuts (ड्राई कोकोनट)सूखे नारियल (Sukhe Nariyal)
11Pine Nuts (पाइन नट)चिलगोजा (Chilgoja)
12Prunes (प्रूनस)सूखा आलूबुखारा (Sukha aalubukhara)
13Areca Nut (एरिका नट)सुपारी (Supari)
14Dried Persimmon (ड्राई पर्सिमोन)सूखा ख़ुरमा (Sukha Khurma)
15Chestnut (चेस्टनट)शाहबलूत (Sahbalut)

10 Most Popular Fruits in The World (दुनिया के 10 सबसे लोकप्रिय फल)

  1. Banana– केला
  2. Watermelon– तरबूज
  3. Apple– सेब
  4. Grapes– अंगूर
  5. Strawberries– स्ट्रॉबेरी
  6. Oranges– संतरा
  7. Pineapple– अनानास
  8. Avocado– एवोकैडो
  9. Mango– आम
  10. Pears– नाशपाती

Popular Exotic Fruits (लोकप्रिय विदेशी फल)

  • Avocado- एवोकाडो
  • Dragon Fruit- ड्रेगन फ्रूट
  • Kiwi– कीवी
  • Jackfruit– कटहल (जैकफ्रूट)
  • Star Fruit- स्टार फ्रूट
  • Mangosteen- मैंगोस्टीन
  • Rambutan- रामबुटन
  • Kiwano- किवानो
  • Longan- लोंगन
  • Durian- डुरियन

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों)

एवोकाडो का स्वाद कैसा होता है?

पके होने पर इस फल में हल्का अखरोट जैसा स्वाद होता है और बहोत ही कम मिठास होती है, लेकिन यह बाकि फलो की तरह आपको मीठा नहीं लगेगा।

सबसे स्वास्थ्यप्रद फल कौन सा है?

सेब और एवोकाडो को सबसे स्वास्थ्यप्रद फल माना जाता है।

Summary (सारांश)

अगर आप भी हिंदी भाषा के साथ अंग्रेजी सीखने जा रहे है, तो फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Fruits Name in Hindi and English) शब्दावली जानना बहोत ही जरुरी है, क्यों की हेल्दी होने की वजह से हम उनका रेगुलर सेवन करते है। अगर आप भी इसी तरह के वोकैब्युलरी अपडेट्स रेगुलर चाहते है, तो Names Info को सभी Social Media प्लेटफॉर्म और YouTube पर जरूर फॉलो करे।