Domestic Animals Name in Hindi and English | पालतू जानवरों के नाम

हम रोज ही अपने आसपास जानवरों को देखते है, लेकिन उनमे भी प्रकार होते है। जिसमे से इस आर्टिकल में हम पालतू जानवरों के नाम (Domestic Animals Name in Hindi and English) देखने जा रहे है। मुख्य रूप से स्तनधारी प्राणियों के दो प्रकार होते है, जंगली और पालतू जानवर।

यह ऐसे प्राणी है, जो अपना ज्यादातर जीवन इंसानों के साथ व्यतीत करते है। हमारे द्वारा ऐसे प्राणिओ को शौक या व्यवसाय के लिए पाला जाता है। इनके साथ रहने से इंसानो को कोई खतरा नहीं होता और यह दोस्त बन कर हमारे साथ रहते है।

Pets or Domestic Animals Name in Hindi and English With Pictures (पालतू जानवरों के नाम और उनकी फोटो)

कुत्ते और बिल्ली को लोग शौक के लिए या अपना अकेलापन दूर करने के लिए पालते है। जब की गाय, भैस या बकरी को हम व्यवसाय करने के लिए पालते है।

domestic animal name in hindi and english with pictures
NoDomestic Animals Name in EnglishDomestic Animals Name in Hindi
1Dogकुत्ता
2Catबिल्ली
3Horseघोड़ा
4Cowगाय
5Buffaloभैंस
6Camelऊंट
7Oxबैल or वृषभ
8Bullसांड
9Goatबकरी
10Sheepभेड़
11Donkeyगधा
12Pigसुअर
13Muleखच्चर
14Yakयाक
15Fishमछली
16Pigeonकबूतर
17Parrotतोता
18Duckबतख

FAQ

सबसे लोकप्रिय पालतू जानवर कौनसा है?

कुत्ते को सबसे लोकप्रिय पालतू जानवर माना जाता है।

Summary (सारांश)

अगर आप भी हिंदी भाषा के साथ अंग्रेजी सीखने जा रहे है, तो पालतू जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Domestic Animals Name in Hindi and English) शब्दावली जानना बहोत ही जरुरी है। अगर आप भी इसी तरह के वोकैब्युलरी अपडेट्स रेगुलर चाहते है, तो Names Info को सभी Social Media प्लेटफॉर्म और YouTube पर जरूर फॉलो करे।