7 Days of Week Name in Hindi and English | सप्ताह के 7 दिनों के नाम

यह समय का एक महत्वपूर्ण एकम होने की वजह से सभी विद्यार्थी को सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (7 Days of Week Name in Hindi and English) पता होना काफी जरुरी है। इनको आप अपनी प्रादेशिक भाषा में शायद हर रोज बोलते होंगे।

आपको पता ही होगा की सात दिनों के समूह को सप्ताह कहा जाता है, लेकिन दिन के विपरीत, सप्ताह किसी खगोलीय घटना पर आधारित नहीं होता है। महीना चंद्रमा के चरणों के चक्र को मापता है। इसकी लंबाई लगभग 29 1/2 दिन होती है, जो चंद्रमा द्वारा पृथ्वी की परिक्रमा करने में लिया गया समय है, एक महीने में लगभग 4 सप्ताह होते है।

7 Days of Week Name in Hindi and English (सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में)

7 days of week name in hindi and english
NoDays Name In EnglishDays Name In Hindi
1Monday (मंडे)सोमवार (Somavaar)
2Tuesday (ट्यूसडे)मंगलवार (Mangalavaar)
3Wednesday (वेडनेसडे)बुधवार (Budhavaar)
4Thursday (थर्सडे)गुरूवार (Guroovaar), बृहस्पतिवार
5Friday (फ्राइडे)शुक्रवार (Shukravaar)
6Saturday (सैटरडे)शनिवार (Shanivaar)
7Sunday (संडे)रविवार (Ravivaar)

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों)

एक हफ्ते में कितने घंटे होते है?

एक हफ्ते में टोटल 168 घंटे होते है, जब की 10080 मिनट होते है।

Summary (सारांश)

अगर आप भी हिंदी भाषा के साथ अंग्रेजी सीखने जा रहे है, तो सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (7 Days of Week Name in Hindi and English) शब्दावली जानना बहोत ही जरुरी है, क्यों की आप इसका इस्तेमाल रोज करते है। अगर आप भी इसी तरह के वोकैब्युलरी अपडेट्स रेगुलर चाहते है, तो Names Info को सभी Social Media प्लेटफॉर्म और YouTube पर जरूर फॉलो करे।